8 जुलाई को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेगे शिक्षक, नियमावली के विरुद्ध थोपा जा रहा है डिजिटाईजेशन







गोडा। बेसिक शिक्षा विभाग मे आ रहे अव्यावहारिक आदेशों के विरुद्ध जिले के शिक्षक संगठनों ने एकजुटता के साथ मोर्चा खोल दिया हैं। शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा के बैनर तले दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौपा। 




शिक्षक संघर्ष समिति के सतीश पाण्डेय और अमर यादव ने कहा कि डिजिटाईजेशन के नाम पर ऐसे अव्यावहारिक आदेश जारी किये जा रहे है जो नियमावली के विरुद्ध है। किरन सिंह व वीरेन्द्र मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की अधिकांश मांगे पुरानी पेंशन, प्रमोशन, कैशलेज इलाज, ईएल, हाफ लीव, ट्रांसफर, सहिय अन्य मांगे लम्बित है जिसका बांधकर शिक्षण कार्य करेगे और सरकार से मांग करेगे कि हमारी मांगो पर विचार किया जाए अन्यथा डिजिटाईजेशन का बहिष्कार जारी आदेशों से सरकार के प्रति शिक्षकों के रोष से सभी विधायकों सांसदों का घेराव किया जाएगा और उनके माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। प्रतिनिधिमंडल मे ओमप्रकाश पासवान, हनुमंतलाल शुक्ला, शिवकुमार, शान मोहम्मद, राम प्रकाश मिश्रा, विशाल वर्मा, मनोज चतुवेर्दी, महेश कुमार,
मनोज कुमार, सुरेश सहित अन्य
शामिल रहे।