ओपीएस पात्र शिक्षकों के लिए जारी हुई समयावधि



गुरसरांय। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओपीएस यानी पुरानी पेंशन स्कीम की बहुप्रतीक्षित मांग के बाद एक निश्चित समय अवधि का ध्यान रखते हुए प्रदेश के संबंधित शिक्षकों को इस योजना का लाभ देने का ऐलान 25 जून 2024 को किया है। 



सरकार की घोषणा के बाद जारी हुए शासनादेश के अनुसार पात्र शिक्षकों को समयावधि में ओपीएस का विकल्प चुनना होगा निश्चित बिंदुओं पर 31 अक्टूबर 2024 तक विकल्प संबंधित आवेदन स्वीकार किए जाएंगे अधिकारियों के विचारोंपरांत 31 मार्च 2025 तक अंतिम निर्णय होगा। एनपीएस का अभिदाता अंशदान कर्मचारियों के जीपीएस खाते में तथा नियोक्ता अंशदान राजकोष में जमा किया जाएगा।



 निर्धारित समय सीमा तक विकल्प न भरने वालों को पुनः अवसर नहीं मिलेगा। उर्दू विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन जनपद झांसी की इकाई ने बताया कि जनपद में लगभग 18 अध्यापक उर्दू विशिष्ट बीटीसी 2005 (विज्ञापन 22 फरवरी 2005) के इस पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले हैं। इस पर राजकुमार झा, साधना श्रीवास, मोहम्मद असलम, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद जहीर, निखत फातिमा, मोहम्मद छिद्दू, नाज़िरा, आसमां, शरीफ जहाँ, कनीजा बानो, इमरान खान, मैराज आदि अध्यापकों ने खुशी व्यक्त की और सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया।