परिषदीय स्कूलों में दाखिले की तारीख बढ़ाने की मांग


उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले की अंतिम तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को पत्र लिखा है कि बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में समय लग रहा है और 31 जुलाई प्रवेश की अंतिम तारीख है। ऐसे में तमाम बच्चे प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। कई बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाए हैं।