विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए बैठक बुलाएंगे: केशव प्रसाद



लखनऊ। विधान परिषद में सोमवार को कार्य स्थगन प्रस्ताव के तहत विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन के दायरे में लाने का मुद्दा उठा। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने इसे खारिज कर दिया।
एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा जवाब पर असंतोष जताने पर नेता सदन व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मामले में जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन दिया। ध्रुव त्रिपाठी ने बैठक 10 अगस्त से पहले बुलाकर 15 अगस्त तक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को पुरानी पेंशन का तोहफा देने का अनुरोध किया।