30 July 2024

पदोन्नति पर दायर याचिका पर सरकारी काउंटर


*हिमांशु राणा ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का काउंटर लगवाया जा चुका है, इस काउंटर में शिव कुमार पाण्डेय पंकज सिंह अमरेंद्र शाही का सिंगल बेंच का ऑर्डर भी लगाया गया है, सरकार और परिषद शिवकुमार पाण्डेय के ऑर्डर को तब तक इग्नोर करके मात्र TET उत्तीर्ण अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर सकती जब तक मामले को DB फ़ाइनल न कर दे,यदि सरकार चाहे तो शिव कुमार पांडेय पंकज सिंह अमरेंद्र शाही के सिंगल बेंच के अनुपालन में पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न कर सकती है,*

👆हिमांशु राणा के केस मे उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद का काउंटर
✍️ पंकज सिंह अमरेंद्र शाही