इग्नू ने यूजी व पीजी में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 तक बढ़ाई




नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने स्नातक (यूजी) और परा स्नातक (पीजी), डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम सहित सभी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन ओडीएल प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी है। इससे पहले, आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। इग्नू ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया में यह जानकारी दी। उधर, उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन दिनों के भीतर दिल्ली विवि और जवाहरलाल नेहरू विवि स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की शुरुआत कर देंगे।