बीएसए ने दो शिक्षकों का रोका वेतन



प्रतापगढ़। विकासखंड संडवाचंद्रिका स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहंगपट्टी में शुक्रवार को शिक्षक और अनुचर अनुपस्थित मिले। सुबह 9.40 बजे विद्यालय में सहायक अध्यापक सूर्य प्रकाश सिंह, अंकित सिंह और अनुचर योगेश सिंह बिना सूचना के विद्यालय से लापता थे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने एक दिन के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।