लखीमपुर। बेसिक के सरप्लस शिक्षकों व हेड टीचरों के समायोजन को लेकर सूची जारी कर दी गई है। इसमें 216 सहायक शिक्षक, 192 हेड टीचर और एक शिक्षक नगर क्षेत्र के हैं। समायोजन से प्रभावित शिक्षकों की एक सूची बीएसए कार्यालय के गेट पर भी लगाई गई है। शिक्षकों से दो सितम्बर तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई हैं।...
आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद जिला समिति डाटा लॉक कर देगी। बीएसए प्रवीण तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समायोजन नीति के अनुरूप सर प्लस शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। अगर किसी शिक्षक को इस पर आपत्ति है तो वह दो सितम्बर तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। इसके बाद आई आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और डाटा लॉक कर दिया जाएगा। समायोजन की आगे की प्रक्रिया शासन स्तर से की जाएगी। बताते चलें कि इससे पहले भी एक बार आपत्तियां मांगी गई थी इसके बाद अब फिर आपत्तियों की तिथि बढ़ा दी गई है।