एलटी ग्रेड और प्रवक्ता भर्ती को लेकर गरजे प्रतियोगी छात्र



 प्रयागराज : जीआइसी सहायक अध्यापक (एलटी) एवं प्रवक्ता भर्ती कई वर्ष से नहीं आने से नाराज प्रतियोगी छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) और शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना दिया।

प्रतियोगी छात्रों ने प्रतियोगी छात्र मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान के नेतृत्व में पहले लोक सेवा आयोग में ज्ञापन दिया। उसके बाद शिक्षा निदेशालय पहुंचे। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि लापरवाही के कारण भर्ती नहीं आने से बड़ी

संख्या में छात्र ओवरएज हो गए हैं। ऐसे में मांग की गई कि आयुसीमा में दो वर्ष की छूट देकर भर्ती विज्ञापन जारी किया जाए।

सुबह आयोग पहुंचे प्रतियोगी छात्रों की सक्षम अधिकारी से वार्ता नहीं हो पाई। पुलिस बल ने आयोग के काउंटर पर छात्रों का तीन सूत्रीय ज्ञापन जमा कराया।

इसमें प्रतियोगी छात्रों ने एलटी एवं प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन शीघ्र जारी करने और एलटी-2018 की तृतीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी करने की मांग की।