01 August 2024

शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश को लेकर दिया धरना




 प्रयागराज :

विज्ञापन संख्या 47 के शिक्षक पदों का

स्थायीकरण करने, शिक्षकों को राज्य

कर्मियों की तरह चिकित्सीय व्यवस्था

दिए की मांग महाविद्यालयों के शिक्षक

कर रहे हैं। इसके अलावा छोटी-छोटी

समस्याओं के समाधान के नाम पर उच्च

शिक्षा निदेशालय में शोषण किए जाने

का आरोप भी शिक्षकों ने लगाया। इन्हीं

सब के चलते उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय

महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा)

के आह्वान पर एक दिन का सामूहिक

अवकाश लेकर शिक्षकों ने उच्च शिक्षा

निदेशालय परिसर में बुधवार को धरना

दिया। धरना बारिश के बीच जारी रहा।