छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को जेल भेजा

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। टाइपिंग सेंटर की छात्रा से छेड़छाड़ और मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आहत छात्रा ने बुधवार को जहर खा लिया था।



पीड़िता रामसिंह टाइप सेंटर की छात्रा है। यहां गांव दारापुर मदारपुर निवासी यामीन मलिक पढ़ाता है। छात्रा का आरोप था कि यामीन काफी समय से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। शिक्षक ने छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज दिए थे।