चौथे दिन की सिपाही भर्ती परीक्षा आज, सुरक्षा सख्त


लखनऊ। प्रदेश के 67 जिलों में 1174 परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार को सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन करीब नौ लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। चार दिन के अंतराल के बाद 30 अगस्त को परीक्षा के दिन सुरक्षा का घेरा और मजबूत रहेगा।



इससे पहले 23, 24 व 25 अगस्त को हुई परीक्षाओं में करीब 30 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। इस भर्ती के लिए अंतिम परीक्षा 31 अगस्त को है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार की शाम को परीक्षा को लेकर तैयारियों पर मातहतों के साथ चर्चा की। साथ ही निर्देश दिया कि तीन दिन लगातार हुई परीक्षा की तरह इसमें भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ स्कूल गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को चेकिंग को और सख्त करने को कहा गया है। उधर, बड़े परीक्षा केन्द्रों को लेकर एसटीएफ और क्राइम ब्रांच सतर्क हो गई है।