07 September 2024

छात्रवृत्ति के लिए संस्कृत के छात्रों से मांगे गए आवेदन



प्रयागराज, संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश में संचालित संस्कृत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से ऑफलाइन आवेदन मांगे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव की ओर से शुक्रवार को सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों, डीआईओएस और निरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं को छात्रवृत्ति के आवेदन की समय सारिणी भेजी गई है।




समय सारिणी के अनुसार छात्र-छात्राएं 25 सितंबर तक

अपनी संस्था के प्रधानाचार्य को ऑफलाइन आवेदन देंगे। प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य 26 से 28 सितंबर के बीच आवेदन पत्रों की जांच करते हुए डीआईओएस को भेजेंगे। डीआईओएस के स्तर से 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। उसके बाद जनपद स्तरीय समिति से आवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा संबंधित डीआईओएस की ओर से लाभार्थी के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि ट्रांसफर करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है।