लखनऊ: बीते ढाई वर्षों में राजभवन का शैक्षिक भ्रमण 12,021 विद्यार्थी कर चुके हैं। 71 स्कूलों के ये छात्र यहां सांस्कृतिक धरोहरों और इतिहास के बारे में जानकारी ले चुके हैं। कोई भी विद्यालय पूर्व में सूचना देकर सप्ताह में किसी भी दिन राजभवन का शैक्षिक भ्रमण अपने विद्यार्थियों को करा सकता है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2022 को इसकी शुरुआत की गई थी। तभी से सुबह नियमित योगाभ्यास भी यहां
लोगों को कराया जा रहा है। राजभवन में शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व वाले कई स्थानों के अवलोकन का अवसर प्राप्त हुआ। राज्यपाल की इस अभिनव पहल से बच्चों को न केवल शैक्षिक अनुभव प्राप्त हो रहा है बल्कि उन्हें समृद्ध शैक्षिक अनुभव भी प्राप्त हो रहा है। इन छात्रों के साथ-साथ डेढ़ लाख लोग हर वर्ष राजभवन का भ्रमण कर यहां की प्राकृतिक सुंदरता व स्वच्छ वातावरण का आनंद ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें - 02 दिवसीय Bootcamp on Innovation Design and Entrepreneurship (IDE) में शिक्षकों को नामित किये जाने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - बीएसए कार्यालय में जुटेंगे जिले के शिक्षक और रसोइया
ये भी पढ़ें - शिक्षक से 50 हजार की लूट अफवाह
ये भी पढ़ें - स्कूल जा रही शिक्षिका से बदमाशों ने लूटी सोने की चैन