बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालयों में 29 व 30 नवंबर को नैट परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए बुधवार को बीएसए ने डायट सभागार में बैठक की। उन्होंने परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह व डायट प्राचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि 29 नवंबर को कक्षा एक से तीन व कक्षा 4 से 8 तक 30 नवंबर को नैट परीक्षा होगी। कहा कि ब्लैक पेन से ओएमआर शीट में गोले को पूरी तरह भरें। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी पुष्पेन्द्र जैन, कमलेश मिश्र, डाली मिश्रा, जेबी चौधरी, राधेश्याम वर्मा के अलावा आशीष कुमार, दशरथ यादव आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - स्कूलों में छात्राओं के लिए नई सुविधाएं, ताजे मौसमी फल और दूध देने के आदेश जारी
ये भी पढ़ें - आवश्यक सूचना✍️ कृपया ध्यान दें... शिक्षकों के पास इन नंबर से आ रही फर्जी कॉल
ये भी पढ़ें - 1076 से आने वाली कॉल से परिषदीय शिक्षक परेशान