200 से ज्यादा शिक्षकों को दिया गया कौशल प्रशिक्षण



इकौना, डायट इकौना में चल रहे चार दिवसीय अनुभव जन्य जीवन कौशल प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन किया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों का मार्ग दर्शन किया गया।


जीवन कौशल प्रशिक्षण डायट प्राचार्य संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व डायट प्रवक्ता तथा कार्यक्रम

समन्वयक गिरीश प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में हुआ। जिसमें जनपद के बेसिक, कस्तूरबा गांधी व माध्यमिक के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। समापन के मौके पर समन्वयक गिरीश प्रसाद मिश्र ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन जीना एक कला है। प्रशिक्षण के दौरान जिन बिंदुओं पर आपको प्रशिक्षित किया गया.


ये भी पढ़ें - सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - पी0एम0श्री0 योजनान्तर्गत (2024-25 ) चयनित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिये त्रैमासिक पत्रिका का मुद्रण कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण विषयक।

ये भी पढ़ें - समान्य भविष्य निधि के समस्त अग्रीमों एवं अंिन्तम भुगतान की जॉच के सबन्ध में दिनांक 28.11.2024 के सम्बन्ध में।