06 November 2024

एसआई भर्ती के एक पद पर 3402 की दावेदारी


प्रयागराज, । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ओर से जारी 452 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पदों की भर्ती प्रक्रिया में इस बार देशभर के 15 लाख 38 हजार बेरोजगारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।


ये भी पढ़ें - बिना नॉमिनी भी हो सकेगा ग्रेच्युटी का भुगतान

ये भी पढ़ें - निपुण मूल्यांकन परीक्षा : जिले के सभी 1570 परिषदीय विद्यालयों में होगा मॉक टेस्ट, यूट्यूब पर होगी परीक्षा की तैयारी

यह भर्ती चार साल के अंतराल के बाद आई है, जिसके चलते इस पर बंपर आवेदन दर्ज हुए हैं। इस बार प्रति पद पर औसतन 3402 उम्मीदवारों के दावेदारी करने से प्रतियोगिता बेहद कड़ी हो गई है। आरपीएफ दरोगा भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में सभी वर्गों से अभ्यर्थी शामिल हैं। एक प्रतियोगी छात्र ने सूचना अधिकारी के तहत जानकारी मांगी थी। उस रिपोर्ट के मुताबिक, अनारक्षित श्रेणी में 2.8 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग के छह लाख, अनुसूचित जाति (एससी) के 3.99 लाख, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 1.42 लाख, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 99 हजार अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं।