कक्षा-8 तक के पाठ्यकम आधारित 'प्रश्न बैंक अत्यन्त अल्प समय में तैयार करने पर डायट को मिला प्रशस्ति पत्र


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में आपके द्वारा कक्षा-8 तक के पाठ्यकम आधारित 'प्रश्न बैंक अत्यन्त अल्प समय में तैयार कर महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कार्यालय को हार्डकापी एवं सॉफ्टकापी में उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया गया। उक्त हेतु आपको तथा आपकी सहयोगी टीम की प्रशंसा की जाती है।