बेसिक शिक्षा: पुरस्कार के लिए नाम संस्तुति की तिथि बढ़ी

 

लखनऊ। शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने वाले प्रदेश के चार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) व छह खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के लिए प्रदेश से संस्तुति की तिथि 15 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले संस्तुति भेजने की अन्तिम तिथि 14 नवम्बर निर्धारित थी।


ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के अफसरों को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना नोटिस

ये भी पढ़ें - मणिपुर : 13 दिनों के बाद स्कूल, कॉलेज फिर से खुले

ये भी पढ़ें - नौकरियों के लिए मानक डिग्री के बराबर होंगी एडीपी-ईडीपी

दरअसल राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान की ओर से प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम को पत्र लिखकर इसके लिए श्रेष्ठ शिक्षाधिकारियों के नाम मांगे गए थे। अगले वर्ष मार्च में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान चयनित शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। पुरस्कृत करने का मुख्य उद्देश्य पुरस्कार पाने वाले बीएसए व बीईओ से दूसरे शिक्षाधिकारियों को भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित प्रेरित करना है।