14 December 2024

कार्रवाई : स्कूल से गायब रहने वाला शिक्षक सस्पेंड

 

अमेठी। विभिन्न आरोपों से घिरे शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक को अन्य स्कूल में संबद्ध किया गया है। शिक्षक पर लगे आरोपों की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भेंटुआ को जांच अधिकारी नामित किया गया है।



बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि 16 नवंबर को पौने तीन बजे प्राथमिक विद्यालय हरकरनपुर विकासखंड शाहगढ़ के निरीक्षण में सहायक अध्यापक शिवम गुप्ता अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद उन्हें स्पष्टीकरण जारी किया.

शैक्षिक सत्र 2024-25 के यू-डायस डाटा में स्टूडेण्ट प्रोग्रेशन, इंपोर्ट एवं डाटा अपडेशन के उपरान्त ड्रापबाक्स में प्रदर्शित हो छात्रों की संख्या/विवरण को अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में।

उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। लेकिन उनका स्पष्टीकरण अपूर्ण एवं असंतोषजनक था। उन्होंने बताया कि शिवम गुप्ता द्वारा शिक्षक गरिमा के विरुद्ध आचरण किया जाता है। उच्चाधिकारियों के आदेशों की लगातार अवहेलना की जा रही है। वे निरीक्षण में अनुपस्थित रहते हैं और उनके द्वारा दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। वह हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब रहते हैं। इसके साथ ही शासन द्वारा निर्धारित निपुण भारत मिशन के प्रति भी वे गंभीर नहीं है। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया है।