दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।

 

विषयः दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के संबंध में।


महोदय / महोदया, उपरोक्त विषय पर इस कार्यलय के पत्र संख्या-05/ सीईओ-6, दिनांक 02.01.2025 का संदर्भ लेने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु आयोग के पत्र संख्या-491/ECI/LET/FUNC/SVEEP- 1/NVD/2024, दिनांक 02.01.2025 द्वारा दिशा-निर्देश उपलब्ध कराये गये हैं। 2- उक्त के क्रम में आयोग से प्राप्त उपरोक्त दिशा-निर्देशों का हिन्दी रूपान्तरण संलग्नक में प्रेषित है।


संलग्नकः यथोक्त








 ।