09 January 2025

शिक्षकों ने लगाई टीएलएम प्रदर्शनी

प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के पठन-पाठन के लिए विशेष शिक्षकों ने बुधवार को राजा दिनेश सिंह शिक्षक सभागार परिसर में जिला स्तरीय टीचर्स लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम) प्रदर्शनी लगाई।  



प्रदर्शनी में 47 शिक्षकों ने  टीएलएम का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी  का निरीक्षण सदर बीईओ, बीईओ  सांगीपुर व समेकित शिक्षा जिला  समन्वयक (डीसी) शालिनी मिश्रा  ने किया।  डीसी ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त सुझाव के अनुसार विशेष शिक्षकों को टीएलएम बनाए हैं। संवाद