499 शिक्षक संकुल को दी वेतन रोकने की चेतावनी


अमेठी सिटी। यू डायस प्लस पोर्टल के

माध्यम से ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) का सृजन किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं के माता-पिता व अभिभावकों से सहमति पत्र लेकर विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखते हुए उसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। अभी तक जिले में मात्र 50 प्रतिशत आईडी सूजन का कार्य किया जा सका है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने चेतावनी पत्र जारी करते हुए कहा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से गूगल मीट के माध्यम से बैठक की गई थी, जिसमें जिले की स्थिति अत्यंत निम्न होने के संबंध में 30 जनवरी तक प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण


अपार आईडी बनाने में लापरवाही पर बीएसए ने जारी किया पत्र

करने के लिए कहा गया है।


विभागीय निर्देशानुसार जिले के 13 विकास खंडों में 499 शिक्षक संकुल कार्यरत हैं, जिनको यू डायस का कार्य समय से पूर्ण किए जाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से विद्यालय आवंटित किए गए हैं।


इस कार्य के लिए विद्यालयों की संख्या के आधार पर धनराशि भेजी जाती है। छात्र-छात्राओं की डेटा एंट्री करते हुए सभी की अपार आईडी 30 जनवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराई जाए। कार्य अपूर्ण होने की दशा में शिक्षक संकुल का वेतन अवरुद्ध करते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी, जिसका पूरा उत्तरदायित्व संबंधित शिक्षक संकुल का होगा।