मौनी अमावस्या पर बच्चे दे रहे थे परीक्षा, तब आया छुट्टी का आदेश


अमेठी सिटी। जिले के विद्यालयों में

मौनी अमावस्या पर अवकाश की चर्चा पिछले दो दिनों से हो रही थी, लेकिन अवकाश घोषित करने में देरी के चलते बच्चों व शिक्षकों को परेशान होना पड़ा। बुधवार को सुबह अवकाश की घोषणा हुई तो कई विद्यालयों में बच्चे प्री बोर्ड की परीक्षा दे रहे थे।



मौनी अमावस्या के अवकाश का आदेश वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मिलने के पहले बच्चों को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका बांट दी गई थी। ऐसे में आनन-फानन विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया और बच्चे घर की ओर निकले। जबकि कई विद्यालयों में एक पाली की परीक्षा होने के बाद बच्चों को घर जाने दिया गया।


छुट्टी के बाद शिक्षक से लेकर अभिभावक व बच्चे सभी का यही कहना है कि यदि अवकाश घोषित ही करना था तो एक दिन पहले कर देना चाहिए था। इससे किसी को परेशानी तो न होती।


वहीं, जिले के प्राथमिक विद्यालयों में भी बच्चे पहुंच गए थे, ऐसे में उन्हें वापस घर भेजा गया। जबकि शिक्षकों को 

विद्यालय में ही रुकने के लिए कहा गया था। शिक्षकों ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे अवकाश घोषित किया गया, जिसको कन्फर्म करने में भी आधा घंटा लग गया। ऐसे में विद्यालयों में परीक्षा की गतिविधि शुरू हो गई थी, वहीं कई विद्यालयों में अध्यापन कार्य शुरू कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालयों में भी प्रार्थना सभा के बाद बच्चे बैठ गए थे। ऐसे में बाद में सभी को घर भेजा गया।


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे अवकाश घोषित कर दिया गया था, वहीं शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों से पहले भी कहा गया था कि वह अपने विवेक के अनुसार भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में बच्चों के आवागमन के अनुसार फैसला लें। कुछ जगहों पर दिक्कत हो सकती है, ज्यादातर जगहों पर सूचना समय से भेज दी गई थी।