रामपुर। प्राथमिक विद्यालय किशनपुर अटरिया की शिक्षिका के निलंबित होने पर छात्र-छात्राएं डीएम से मिले और शिक्षक का निलंबन बहाल कर उन्हें पढ़ाने के लिए दोबारा स्कूल भेजने की मांग की।
नौनिहालों का कहना था कि वह लोग किशनपुर अटरिया गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। बताया कि स्कूल में उनकी शिक्षिका आसमा परवीन हैं, जो उनको पढ़ाती हैं। उनकी पढ़ाई उन लोगों के समझ में आती है। बताया कि कुछ समय पहले सीएमओ ने उनके विरुद्ध शिकायत कर दी थी, जिस पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया था। जिस कारण से उनकी शिक्षक स्कूल नहीं आ रही हैं और उन लोगों की पढ़ाई खराब हो रही है। छात्र-छात्राओं ने डीएम से मांग की कि उनकी शिक्षिका को बहाल किया जाए।
कलक्ट्रेट पहुंचकर शिक्षक के निलंबन की बहाली के संबंध में मांग करने वाले छात्र-छात्राओं में शनि, लविवा, निक्की, मेहनाज, शाजिया, तेबा, शोभिया, मुस्कान, तराना, निखहत, मेहरीन, ममता आदि मौजूद रहे।
यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। हां, इतना जरूर है कि शिक्षक आसमा परवीन निलंबित चल रही हैं। इस प्रकरण से बच्चों का कोई मतलब नहीं होना चाहिए था। चूंकि, विद्यालय में पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है। इस प्रकरण को हम देखते हैं। - डॉ. नीलम रानी टम्टा, प्रभारी बीएसए