स्कूलों में सुरक्षा उपायों का मुआयना कराने के मामले में सुनवाई 5 मार्च को

 


लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के 1,41000 स्कूलों की सुरक्षा का मुआयना कराने के मामले में अगली सुनवाई 5 मार्च को नियत की है। इससे पहले हुई सुनवाई पर कोर्ट ने सुप्रीमकोर्ट के दिशानिर्देशों को 14 साल से लागू न किए जाने पर सख्त रुख अपनाया था।




 कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार से कार्ययोजना में आगे हुई प्रगति का ब्योरा हलफनामे पर अगली सुनवाई की तिथि 24 जनवरी को पेश करने का आदेश दिया था। पहले इस मामले में हाईकोर्ट ने, सुप्रीमकोर्ट द्वारा अविनाश मेहरोत्रा के मामले में दिए गए सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों को लागू करने का आदेश दिया था। वकीलों के आग्रह पर कोर्ट ने अब इस मामले को 5 मार्च को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। संवाद