कल बंद रहेंगे कक्षा नौ तक के स्कूल



कुशीनगर पडरौना। मौसम विभाग की तरफ से कुशीनगर में 29 व 30 जनवरी को शीत लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसको देखते हुए जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा नौवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं।




बेसिक शिक्षा परिषदीय की तरफ से संचालित विद्यालयों के अलावा सभी बोर्ड से संचालित विद्यालयों में 29 व 30 जनवरी को शिक्षण कार्य बंद रहेगा। यह जानकारी डीएम विशाल भारद्वाज ने दी। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में तैनात शिक्षक विद्यालय में समय से पहुंचकर डीबीटी, अपार आईडी समेत अन्य विभागीय कार्य निपटाएंगे।