छात्र को पीटा, उठक बैठक कराई और मुर्गा बनाया, प्रबंधक पर केस

 


आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल प्रबंधक पर छात्र की पिटाई करने, उठक-बैठक कराने और कक्षा में मुर्गा बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।



जानकारी के मुताबिक, पटवध कौतुक गांव निवासी एक व्यक्ति ने बिलरियागंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उनका पुत्र 27 जनवरी को बिलरियागंज स्थित न्यू लोटस बेली इंटरनेशनल स्कूल बिलरियागंज में पढ़ने गया था। विद्यालय के प्रबंधक ने स्टाफ से उनके पुत्र को बुलवाया और बिना पूछे उसे मारने लगे। छात्र जब जमीन पर गिर गया तो लात-घूसों से पीटा। इसके बाद मुर्गा बनाकर उठक-बैठक कराई। संवाद