19 January 2025

प्रभारी प्रधानाध्यापिका से जवाब मांगा

 

ऊंचाहार (रायबरेली)। प्राथमिक विद्यालय किसुनी सरायं में बुधवार को ताला लटकता मिला था। इसको लेकर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका से खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।


परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश थे। इसके बाद 15 जनवरी को स्कूल खोले गए। ऊंचाहार के किसुनी सरायं प्राथमिक विद्यालय में ताला लटका मिला था। अमर उजाला के बृहस्पतिवार के अंक में कहीं लटके ताले तो कहीं बच्चों का करते रहे इंतजार शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। खबर का संज्ञान लेने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए।





बीईओ ऋचा सिंह ने बताया कि स्कूल क्यों बंद था, इस बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रमा दीक्षित से स्पष्टीकरण मांगा गया है। दो दिन के भीतर साक्ष्य सहित जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।