अव्यवस्था के बीच अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू

 

अमेठी सिटी। परिषदीय स्कूलों की अर्धवार्षिक परीक्षा अव्यवस्था के बीच शनिवार से शुरू हो गईं। 28 जनवरी तक सभी परीक्षाएं संपन्न कराई जानी हैं। पहले दिन स्कूलों में परीक्षा को लेकर अव्यवस्था दिखी। प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका न होने से बच्चों को परेशानी हुई।



पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को पहली कक्षा में बच्चों की मौखिक परीक्षा हुई। कक्षा दो से लेकर आठ तक के बच्चों की प्रथम पाली में हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत और उर्दू की परीक्षाएं हुईं। पहले दिन की परीक्षा में अधिकतर स्कूलों में अव्यवस्था रही। बच्चे तो ठंड के बीच समय से स्कूल पहुंच गए, लेकिन उनके लिए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिका नहीं उपलब्ध रहीं। कई स्कूलों में प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं छात्र संख्या के अनुपात में कम रहीं।







इससे परीक्षा को संपन्न कराने में मुश्किल आई। परीक्षा कार्यक्रम के तहत 27 जनवरी को पहली पाली में कक्षा दो से आठ तक के विद्यार्थियों के गणित और दूसरी पाली में कक्षा दो की गणित मौखिक, तीन की हमारा परिवेश, चार में पर्यावरण, पांच में प्रकृति तथा छह से आठ तक के बच्चों की सामाजिक विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 28 जनवरी को कक्षा दो से पांच तक के बच्चों की अंग्रेजी तथा छह से आठ तक के बच्चों की विज्ञान विषय की परीक्षा पहली पाली में होगी। दूसरी पाली में सभी बच्चों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 12.30 से 2.30 बजे तक होगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि सभी परीक्षाएं सुचारु रूप से संपन्न कराई जा रही हैं