प्राथमिक विद्यालय में हुई शिक्षकों के बीच जमकर पटका पटकी।
➡️सुलतानपुर।⬅️ शिक्षकों ने किया शिक्षा विभाग को शर्माशार। प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर जमकर हुई पटका पटकी। लंभुआ कोतवाली के तुलसी नगर प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा मामला। बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता का कहना, पूरे स्टाफ का रोक दिया गया। वेतन खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई मामले की जांच। आरोप पत्र के आधार पर की जाएगी अगली कार्रवाई।