04 February 2025

पेंशन सलाहकार समिति की बैठक 11 फरवरी को



लखनऊ। पेंशन सलाहकार समिति की चौथी बैठक 11 फरवरी को अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार की अध्यक्षता में होगी। बैठक में पेंशनरों से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त, न्याय, गृह, कार्मिक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अतिरिक्त संयुक्त पेंशनर समन्वय समिति के अध्यक्ष, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सहित अन्य विभागों के पेंशनर्स संगठन के प्रमुख व अधिकारी मौजूद रहेंगे।