यूपी बोर्ड: 334 केन्द्रों पर होंगे 12वीं के प्रैक्टिकल


लखनऊ ,। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की प्रायोगात्मक परीक्षाएं नौ से 16 फरवरी के बीच होंगी। उप्र.माध्यमिक शिक्षा परिषद ने लखनऊ में प्रैक्टिकल के लिये 334 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। करीब 20 हजार बच्चे शामिल होंगे।



केंद्रों की निगरानी राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से होगी। कंट्रोल रूम का प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष सिंह को बनाया गया है। डीआईओएस राकेश कुमार का कहना है कि प्रैक्टिकल सीसी कैमरे के निगरानी में होंगे। इनकी रिकार्डिंग की जाएगी।


पांच सचल दल गठित

प्रायोगात्मक परीक्षा केन्द्रों के औचक निरीक्षण के लिए डीएम ने तहसील स्तर पर पांच सचल दल गठित किए हैं। इनमें सदर तहसील के एसडीएम सौरभ सिंह, मोहनलालगंज के बृजेश कुमार वर्मा,मलिहाबाद के गुंजिता अग्रवाल, बीकेटी के सतीश चंद्र त्रिपाठी और सरोजनीनगर के सचिन कुमार वर्मा को सचल दल का प्रभारी बनाया गया है।