04 February 2025

तीन दिन में आयकर संगणन फार्म जमा करें शिक्षक

 

मेंहदावल। ब्लॉक के सभी परिषदीय शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपना आयकर संगणन फार्म अनिवार्यत रुप से तीन दिन में बीआरसी में जमा कर दें। जिससे फरवरी महीने का वेतन समय मिल सके।



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश दूबे ने बताया वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश के अनुसार वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व वेतन भुगतान से पहले सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अग्रिम आयकर कटौती अनिवार्य है। ब्लॉक में 320 शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में से 225 लोगों ने ही अभी तक आयकर संगणन फॉर्म जमा किया है।