04 February 2025

प्राइवेट स्कूल में बच्चों का फ्री में एडमिशन करा रही यूपी सरकार

 

 शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है। कुल 6,03,065 सीटों में से दो चरणों में 1,22,019 सीटें भरी हैं। ऐसे में अभी भी 4,81,046 सीटें खाली हैं। तीसरे चरण में 19 फरवरी तक प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।





उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बीते दिनों बताया था कि 23 फरवरी तक सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदन फार्मों का सत्यापन करेंगे। 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी और 27 फरवरी को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।