प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के तहत अब 18174 पदों पर भर्ती होगी। 24 जून 2024 को आवेदन शुरू होने के समय 17727 पद विज्ञापित हुए थे। अब केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों से मिले संशोधित अधियाचन में रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 18174 हो गई है। इसमें अनारक्षित वर्ग के 7567, एससी 2762, एसटी 1606, ओबीसी 4521 पद हैं।
जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग(ईडब्ल्यूएस) के लिए 1718 पद हैं। जिन पर आयोग द्वारा भर्ती की जानी है।
संचार मंत्रालय के अधीन डाक विभाग में नॉन-टेक्निकल वर्ग के डाक सहायक /छंटाई सहायक (पीए/एसए) के सर्वाधिक 4159 पद (अनारक्षित 1720, एससी 604, एसटी 451, ओबीसी 1003 व ईडब्ल्यूएस 381) हैं। रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा महानियंत्रक (सीजीडीए) में ऑडिटर के 1799 जबकि कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अधीन कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ) के 1433 पदों पर भर्ती होगी।
वित्त मंत्रालय के केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) में निरीक्षक (केंद्रीय उत्पाद शुल्क) के 2664 और कर सहायक के 1620 जबकि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) में कर सहायक के 2256 पदों पर भर्ती होगी। सीजीएल 2023 के तहत 7.5 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 24,74,030 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।