26 February 2025

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच का मुद्दा सदन में गूंजा

 


लखनऊ। विधानसभा में मंगलवार को पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट की अलग बेंच स्थापित किए जाने की मांग उठी। इस पर विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी बल दिया। सदन में भाजपा की मंजू शिवाच ने हाईकोर्ट बेंच स्थापित किए जाने की मांग रखी।


गौतमबुद्धनगर के जेवर से भाजपा विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि निजी स्कूलों की फीस वृद्धि नियंत्रण के लिए एक नीति बनाई जाए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट की एक बेंच बनना जरूरी है। चाहे वह कहीं भी बने।