नई दिल्ली। केंद्र सरकार सभी नागरिकों के लिए एक नई पेंशन योजना लाने पर विचार कर रही है। इसका नाम यूनिवर्सल पेंशन स्कीम हो सकता है। मौजूदा वक्त में चल रही अन्य पेंशन योजनाओं को इस नई योजना में समाहित किया जा सकता है। इसका मकसद देश के हर नागरिक को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा देना है।
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस महत्वाकांक्षी योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। यह अम्ब्रेला पेंशन योजना यानी सार्वजनिक पेंशन योजना स्वैच्छिक और अंशदायी होगी। इससे जुड़ना या न जुड़ना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर होगा। कोई भी नागरिक इस योजना में तय राशि देकर पेंशन लें सकेगा।