10 February 2025

अपार आईडी न बनाने पर दिया गया था 726 स्कूलों को नोटिस

 

मुरादाबाद, बीएसए विमलेश कुमार ने अपार आईडी बनाने में देरी के कारण मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रबधकों को नोटिस दिया है।अपार आईडी बनाने में शिथिलता पर बीएसए विमलेश कुमार ने सख्ती भी करनी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले ही अपार आईडी न बनाने वाले मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रबधंक व प्रधानाचार्यों को मान्यता प्रत्याहरण के लिए प्रथम नोटिस थमा दिया है। वहीं परिषदीय विद्यालयों में बेहतर काम न होने पर उन्होंने चार खंड शिक्षाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें - 8वें वेतन आयोग अपडेट: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा उछाल संभव!

ये भी पढ़ें - अपार पर RTI का जवाब