पीलीभीत, संवाददाता। सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज में अटेवा-एनएमओपीएस की ओर से जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें ओपीएस बहाल किए जाने और निजीकरण का पुरजोर ढंग से विरोध किया गया। आने वाले समय में लखनऊ और दिल्ली कूंच करने की रणनीति बनाई गई। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का संकल्प दोहराया। अतिथियों को स्मृति चिह्न दिया गया।
ये भी पढ़ें - बिना वेतन रोके अपार आईडी संबंधित कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कराए जाने के संबंध में शिक्षा निदेशक का आदेश
ये भी पढ़ें - यूपी में टीचर्स के लिए 'अपार' उलझन: अपार आईडी की राह में कमियां बेशुमार
ये भी पढ़ें - परिषदीय विद्यालयों में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन, विकास में सहयोग भी करेंगे
अटेवा-एनएमओपीएस के जिला सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी, प्रदेश संगठन मंत्री रजत कुमार आदि ने शहीद डॉ.राम आशीष सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। अटेवा-एनएमओपीएस के मंडल और जनपद संयोजक धर्मेंद्र गंगवार, जिला महामंत्री दुर्गेश आर्य,महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रश्मि यादव, जिला महामंत्री रीना मिश्रा, ग्राम्य विकास मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय तोमर, राजवीर सिंह, डीपी गंगवार आदि ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि ओपीएस बहाल कराने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। वर्ष 2027 से पहले ओपीएस पेंशन बहाल हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो वर्ष 2027 के बाद ओपीएस पेंशन की बहाली हो जाएगी। हम ओपीएस की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे अंतिम मुकाम तक ले जाएंगे। शत-प्रतिशत ओपीएस पेंशन बहाल कराएंगे। हम लड़ाई में जीतेंगे। निजीकरण को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निम्न और मध्य वर्ग के खिलाफ अमीरों का षडयंत्र है निजीकरण। आने वाले समय में संविदा और आउटसोर्सिंग की नौकरी मिलेगी। ये लड़ाई आपके बच्चों की है। निजीकरण का विरोध करिए। बच्चों के भविष्य के लिए लड़ना पड़ेगा। कहा कि नौकरी है, तो हमारा भविष्य बनाए हुए है। शिक्षा, चिकित्सा, ट्रांसपोर्ट सरकार के हाथ में होना चाहिए। सरकार का काम वेलफेयर होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि ब्लाकों को मजबूत करने की दिशा में काम किया जाए। हर कैंपस में अटेवा के लोग हे। उन्होंने कहा कि लखनऊ और दिल्ली में होने वाले कूच की तिथियां जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तमाम मुद़्दों पर मन की बात करते हैँ। देश के लाखों कर्मचारी है। उनकी बात मन की बात में ला दीजिए। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों की बात करने आए हैं। पुरानी पेंशन होनी चाहिए। नो एनपीएस, नो यूपीएस, ओनली ओपीएस चाहिए। सीधी मांग अटेवा करता है और कुछ नहीं चाहिए। यूपीएस का गजट आ गया है, जिसे पढ़ने की आवश्यकता है। सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रजत कुमार, प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी, संगठन मंत्री संदीप वर्मा, जिलाध्यक्ष लखनऊ सुनील वर्मा, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय तोमर, माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अनीता तिवारी, अरुण वाजपेयी, हरदेव शर्मा, तीर्थदेव शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए।
सेल्फी प्वाइंट पर उमड़े रहे कर्मचारी और शिक्षक
अटेवा के जिला सम्मेलन में कर्मचारी और शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जहां पर सेल्फी लेने वालों की कार्यक्रम के दौरान भीड़भाड़ रही। हर कोई अपनी तस्वीर सेल्फी के माध्यम से कैद करने में मशगूल रहा। जिलेभर के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करने के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़े रहे।
जिला सम्मेलन में बच्चे भी हुए शामिल
जिला सम्मेलन में अटेवा संगठन से जुड़े जनपदीय पदाधिकारियों के बच्चे आए थे, जो स्लोगन और चित्र बनी टीशर्ट पहने हुए थे। इन बच्चों ने एनएमओएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु से मुलाकात की और मंच से कहा कि बहुत देर से पुरानी पेंशन की बात हो रही है। मेरे भविष्य के लिए पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए। इस पर सम्मेलन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
बेटी के जन्मदिन के बावजूद पीलीभीत आए राष्ट्रीय अध्यक्ष
एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु रविवार को पीलीभीत के जिला सम्मेलन के लिए घर से निकल रहे थे। उस दौरान उनकी बेटी ने अपने जन्मदिन होने की बात कहकर न जाने की बात कही। इसके बावजूद एनएमओपएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीलीभीत जिला सम्मेलन में आए। उनके दाहिने हाथ में फ्रेक्चर भी था।