जामों (अमेठी)। प्रवेश शुल्क विद्यालय के खाते में जमा करने के बजाय निजी खर्च में उपभोग करना शिक्षक को भारी पड़ गया। प्रबंधक ने शिक्षक पर वित्तीय अनियमितता संग कई आरोप लगाए हैं। कोर्ट के आदेश पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जामों थाना क्षेत्र के मवई में संचालित जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक मृर्णेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल में कार्यरत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर गांव निवासी सहायक अध्यापक राजेंद्र कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि राजेंद्र कुमार ने कक्षा में पंजीकृत बच्चों का प्रवेश करने के लिए शुल्क 13,226 रुपये खाते में जमा करने के बजाय निजी खर्च में उपयोग कर लिया। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 47 बच्चों का शुल्क जमा नहीं होने पर शिक्षा से वंचित होने की जानकारी दी।
इसके बाद प्रबंधक ने शिक्षक से बात की तो अभद्रता करने लगे। मेडिकल अवकाश लेकर 19 से 26 नवंबर 2022 तक शिक्षक राजेंद्र कुमार ने विवाह कर लिया। तथ्यों को छिपाकर फर्जी मेडिकल अवकाश लेने की जानकारी के बाद प्रबंधक से मारपीट करने लगे। स्कूल में शिक्षक राजेंद्र कुमार पर आए दिन विवाद करने का भी आरोप लगाया। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं सुनी तो प्रबंधक ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर पर शिक्षक राजेंद्र कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।