22 March 2025

अग्निवीर के आवेदन 10 अप्रैल तक

, फर्रुखाबाद : अग्निवीर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईई) 2025-26 के लिए लिखित परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 




सेना भर्ती कार्यालय, बरेली के प्रवक्ता ने बताया कि सीईई में शामिल होने के लिए जनपद बरेली, बदायूं, हरदोई, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, संभल, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर, बलरामपुर और बहराइच के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस बार अभ्यर्थियों को अधिक अवसर देने के लिए भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक joinindianarmy. nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी सेना भर्ती कार्यालय, बरेली में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक संपर्क कर सकते हैं।