लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूपी के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को पारस्परिक पुनर्नियुक्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जाने के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति पोर्टल को पुन खोला जा रहा है। इसकी निर्धारित तिथि सात मार्च को 11.30 बजे से 12 मार्च को 11.59 बजे तक होगी। इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - NCTE द्वारा उच्चतम न्यायालय में दाखिल शपथपत्र का मुख्य अंश।: Operative part of NCTE AFFIDAVIT