07 March 2025

अटल अवासीय विद्यालय में 5765 देंगे प्रवेश परीक्षा

 प्रयागराज अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए इस बार 5765 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयागराज में आठ केंद्रों पर एक हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रयागराज मंडल में प्रदेश में सर्वाधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शैक्षिक सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति के Z.B.S.A. खाते में पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से जारी विभिन्न मदों की लिमिट को समयान्तर्गत निमयानुसार व्यय किये जाने के सम्बन्ध में, देखें किस मद में कितना आया रुपया

ये भी पढ़ें - INSPIRE Award Scheme: वर्ष 2024-25 के लिए INSPIRE पुरस्कार योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों की सूची, देखें pdf में करें डाउनलोड



कक्षा छह के लिए 3320 और कक्षा नौ के लिए 2445 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। नौ मार्च को दोपहर 12 से दो बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारियों के लिए प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ गौरव कुमार ने अफसरों के साथ बैठक की। इस बार ईडब्ल्यूएस कोटा भी लागू होगा। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि कक्षा छह व नौ में 140-140 सीटें हैं, जिसमें 70 लड़के और 70 लड़कियां प्रत्येक कक्षा में होंगी।