24 March 2025

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी फिर घेरेंगे मंत्रियों के आवास

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रियों के आवास का घेराव कर धरना व प्रदर्शन करेंगे। अभ्यर्थियों का धरना इको गार्डन में 25 जनवरी से लगातार जारी है। अभ्यर्थियों संघर्ष करते हुए पांच वर्ष बीत गए हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवायी में सरकार रुचि नहीं ले रही है।


ये भी पढ़ें - पति-पत्नी की मृत्यु के बाद दो पारिवारिक पेंशन का भुगतान किये जाने के संबंध में

ये भी पढ़ें - कुल 155 लोगों ने ARP हेतु पहले फेज क़ी लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया था जिसमें से 107 लोग फेल हो गये है अब माइक्रो टीचिंग और इंटरव्यू बचा है I सफल लोगों को अगले चरण क़ी शुभकामनायें, इस तरह के आये ठीक पेपर

ये भी पढ़ें - बेसिक के लेखा लिपिक ने किया 3.13 करोड़ का गबन

 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल का कहना है कि प्रकरण के निस्तारण के लिए सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके चलते सुप्रीम कोर्ट में एक के बाद तारीख मिल रही है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी हताश और परेशान हैं। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवायी 25 मार्च को होनी है।