24 March 2025

टीडीएस से जुड़े नोटिस को समझ कर उसका जवाब अवश्य दें

 इन दिनों बहुत से करदाताओं को टीडीएस कटौती में विसंगति यानी टीडीएस मिसमैच के नोटिस मिल रहे हैं। ऐसा अक्सर इसलिए होता है, क्योंकि कई बार टीडीएस कटौती की सटीक जानकारी फॉर्म 26एएस या आयकर विभाग के पास सही तरीके से अपडेट नहीं होती है। ऐसी स्थिति में स्पष्टीकरण के लिए करदाता को नोटिस जारी कर दिया जाता है। अगर किसी करदाता को यह नोटिस मिला है तो इसे नजरअंदाज न करें। ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है या अधिक कर चुकाना पड़ सकता है। करदाता को चाहिए कि वह इस नोटिस का जवाब समय पर और उचित तरीके से दे। अगर उसकी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है तो आयकर विभाग स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लेता है।

ये भी पढ़ें - आरटीई : बच्चों का सीट एलॉटमेंट ऑनलाइन देखने का विकल्प नहीं

ये भी पढ़ें - सात लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां ई अधियाचन पोर्टल से बढ़ी पारदर्शिता

ये भी पढ़ें - पूर्व एमएलसी ने शिक्षकों से मिलकर पूछीं समस्याएं