प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में 42 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन सोमवार से शुरू होंगे। बैंक में ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन में संशोधन और शुल्क समाधान के लिए एक मई तक मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारी की मौत के बाद परिवार के इन लोगों को मिलती है पेंशन
ये भी पढ़ें - निरीक्षण में अनुपस्थित 64 शिक्षकों से जवाब तलब
ये भी पढ़ें - शिक्षक ने मासूम को दिए करंट के झटके
अभिलेखों सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि आठ मई है। सचिव अशोक कुमार ने साफ किया है कि इन पदों के लिए केवल ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जायेंगे। जिन पदों पर भर्तियां शुरू होंगी उनमें उत्तर प्रदेश आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में सहायक वास्तुविद (दो पद), मत्स्य विभाग में सहायक निदेशक मत्स्य (सात पद) आदि शामिल है।