09 March 2025

व्हाट्सएप स्टेटस में आया मेंशन फीचर, जानिए कैसे करेगा काम और क्या है फ़ायदा

व्हाट्सएप स्टेटस में एक नया फीचर मेंशन आया है। चाहे दिल की भड़ास निकालनी हो या फिर दिल की बात पहुंचानी हो, व्हाट्सएप का यह नया फीचर उसमें यूजर्स की मदद करेगा। 




अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए-नए फीचर्स लाती रहती है। इंस्टैंट मैसेजिंग एप ने अपने स्टेटस में कॉन्टैक्ट्स को मेंशन करने का फीचर दे दिया है। दरअसल, स्टेटस की समय सीमा होती है, लेकिन इस नए फीचर के साथ जिसे अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं उसे मेंशन करने पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा और वह इंसान स्टेटस तुरंत देख सकेगा।