09 March 2025

LIC’s BIMA SAKHI: एलआईसी की बीमा सखी भर्ती योजना, : 'बीमा सखी योजना' के तहत हर महीने इतने मेहनताने का होगा भुगतान, प्रतिमाह मिलेगा वजीफा

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिला सशक्तिकरण जरिए विकसित भारत की पहल के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने बीमा सखी योजना की शुरुआत की है इसमें महीने के भीतर 50,000 से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।





जानिए क्या है यह योजना और महिलाएं कैसे कमा सकती मोटा मुनाफा 


भारतीय जीवन बीमा निगम

एलआईसी की बीमा सखी भर्ती
(महिला कैरियर एजेंट)
अभ्यर्थियों के लिए सामान्य अनुदेश

 

  • एलआईसी की बीमा सखी (एमसीए योजना) एक वजीफा योजना है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए है , जिसकी वजीफा अवधि 3 वर्ष है ।
  • एमसीए योजना के अंतर्गत किसी व्यक्ति की नियुक्ति को निगम के कर्मचारी के रूप में वेतनभोगी नियुक्ति नहीं माना जाएगा।
  • आवेदन की तिथि पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रवेश के समय अधिकतम आयु 70 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) होगी।
  • न्यूनतम योग्यता - 10वीं कक्षा उत्तीर्ण।
  • एमसीए द्वारा प्रत्येक वजीफा वर्ष के दौरान पूरा किए जाने वाले प्रदर्शन मानदंड:

     

  • देय वजीफा:
  • मौजूदा एजेंट या कर्मचारी के रिश्तेदार एमसीए के रूप में भर्ती होने के पात्र नहीं होंगे। रिश्तेदारों में निम्नलिखित पारिवारिक सदस्य शामिल होंगे - पति या पत्नी, गोद लिए गए और सौतेले बच्चों सहित बच्चे (चाहे आश्रित हों या नहीं), माता-पिता, भाई, बहन और सगे ससुराल वाले।
  • निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी या पुनर्नियुक्ति चाहने वाले पूर्व एजेंट को एमसीए योजना के अंतर्गत एजेंसी नहीं दी जाएगी।
  • मौजूदा एजेंट एमसीए के रूप में भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
  • आवेदन पत्र के साथ नवीनतम पासपोर्ट आकार की तस्वीर अपलोड की जानी चाहिए।
  • आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न किए जाने चाहिए:-
    1. आयु प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति
    2. पते के प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति
    3. शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित प्रति
  • यदि दी गई जानकारी अधूरी है तो आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है
  •  

    👉 बीमा सखी के लिए यहाँ क्लिक करें