09 March 2025

अटल आवासीय विद्यालय के लिए प्रवेश परीक्षा आज


प्रयागराज। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा रविवार को मंडल के 27 केंद्रों पर दोपहर 12 से दो बजे के बीच होगी। इस बार 5765 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कक्षा छह के लिए 3320 और कक्षा नौ के लिए 2445 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन व हिन्दी के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि कक्षा छह व नौ में 140-140 सीटे हैं।

ये भी पढ़ें - विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के सहायक अध्यापक ने अपनी सेवा जुड़वाकर माध्यमिक से पुरानी पेंशन का लाभ मिला, देखें

ये भी पढ़ें - शैक्षिक सत्र 2024-25 में नवीनीकरण योग्य पाये जाने के उपरान्त नवीन विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण कराने के सम्बन्ध में।